Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 12:40

मुंबई : रिजर्व बैंक की मध्य तिमाही मौद्रिक नीति समीक्षा की मुख्य बातें इस प्रकार हैं: -रिजर्व बैंक ने रेपो दर और नकद आरक्षित अनुपात अपरिवर्तित रखा।
-आरबीआई ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने के कुछ संकेत मिले हैं किंतु स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
- देश में, आर्थिक हालात में सुधार के कुछ आरंभिक संकेत मिले हैं, यद्यपि वृद्धि दर हाल के रुझान से काफी नीचे है।
- सरकार द्वारा हाल ही में किए गए नीतिगत उपायों एवं और सुधारों से कारोबारी धारणा को प्रोत्साहित करने, निवेश माहौल सुधारने में मदद मिलनी चाहिए।
- मुद्रास्फीति का दबाव नरम पड़ रहा है, लेकिन खाद्य एवं जिंसों की उंची कीमतों से जोखिम बना हुआ है।
- आरबीआई ने कहा कि वह वृद्धि दर मुद्रास्फीति संबंधी उभरती स्थितियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
- रिजर्व बैंक 2012.13 के लिए वृद्धि दर एवं मुद्रास्फीति की संभावनाओं पर अपना नया आकलन जनवरी में पेश करेगा।
- मुद्रास्फीति का दबाव घटने के साथ मौद्रिक नीति के रुख में बदलाव लाना है और अब से वृद्धि दर के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटना है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 12:40