रिटेल में एफडीआई का फैसला वापस नहीं लेगी सरकार : शर्मा

रिटेल में एफडीआई का फैसला वापस नहीं लेगी सरकार : शर्मा

रिटेल में एफडीआई का फैसला वापस नहीं लेगी सरकार : शर्मा नई दिल्ली : सरकार ने स्पष्ट किया है कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति के फैसले को वह कतई वापस नहीं लेगी। इस फैसले का विपक्ष के अलावा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कुछ सहयोगी विरोध कर रहे हैं। इसके बावजूद सरकार ने कहा है कि वह इसे वापस नहीं लेगी, क्योंकि यह फैसला किसानों तथा उपभोक्ताओं के हित में है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने मंगलवार को यहां किसानों के एक समूह का संबोधित करते हुए कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई से किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य तो प्राप्त होगा ही, साथ ही इससे रोजगार के लाखों अवसरों का सृजन होगा।

कांग्रेस मुख्यालय में किसानों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, यह अंतिम निर्णय है। इसे वापस नहीं लिया जाएगा। हम किसी चीज का भय नहीं है। यह फैसला किसानों तथा उपभोक्ताओं के हित में लिया गया।

बड़ी खुदरा श्रृंखलाओं के आने से छोटे दुकानदारों पर पड़ने वाले असर की आशंकाओं को खारिज करते हुए शर्मा ने कहा कि यह निर्णय सभी अंशधारकों, किसानों, उपभोक्ताओं तथा उद्योग जगत के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।

शर्मा ने यह बात ऐसे समय कही है जबकि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का कड़ा विरोध हो रहा है। संप्रग के सहयोगी दल द्रमुक ने भी सोमवार को कहा कि यदि संसद में इसके खिलाफ कोई मजबूत प्रस्ताव आता है, तो वह उसका समर्थन करेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 22:47

comments powered by Disqus