Last Updated: Wednesday, September 26, 2012, 12:33

मुंबई : केंद्रीय शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री कमलनाथ ने बहु ब्रांड खुदरा कारोबार में विदेशी निवेश (एफडीआई) का खुलकर समर्थन करते हुए कहा है कहा कि इस कदम का सबसे बड़ा फायदा कृषि क्षेत्र को होगा।
वक कल यहां आल इंडिया मैनेजनमेंट एसोसिएशन के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि लगभग 40 प्रतिशत सब्जियां खराब हो जाती हैं। बहु ब्रांड खुदरा माडल में यह जोखिम समाप्त हो जाता है। कोल्ड स्टोरेज, गुणवत्ता मानकीकरण जैसे कदमों से हमारे कृषि क्षेत्र को फायदा होगा। े बड़ी कंपनियों का असर छोटे मोटे किराना व्यापारियों पर पड़ने की आशंका को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां केवल 21 शहर ही इस तरह की कंपनियों के लिए पात्र हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 26, 2012, 12:33