रिटेल में FDI का फैसला उचित समय पर : गोपालन

रिटेल में FDI का फैसला उचित समय पर : गोपालन

रिटेल में FDI का फैसला उचित समय पर : गोपालन चेन्नई : सरकार मल्टीब्रांड रिटेल सेक्टर में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का फैसला उचित समय पर करेगी। आर्थिक मामलों के सचिव आर गोपालन ने आज यह बात कही। उन्होंने हालांकि इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई, लेकिन कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया के जरिए यह काम होगा।

रिजर्व बैंक निदेशक मंडल की बैठक के बाद गोपालन ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस तरह के फैसले लेने के लिए हमेशा उचित समय होता है। यह मुद्दा फिलहाल सरकार के पास है। ऐसे में मेरे लिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि फैसला कब होगा।’ यह पूछे जाने पर कि इस फैसले की घोषणा के लिए उचित समय क्या होगा, गोपालन ने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया से यह तय होगा।

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार को रिटेल सेक्टर में एफडीआई के मसले पर विपक्ष के अलावा अपने सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस के विरोध को झेलना पड़ रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 5, 2012, 15:56

comments powered by Disqus