रिफायनरी में 20,000 करोड़ लगाएगी बीपीसीएल - Zee News हिंदी

रिफायनरी में 20,000 करोड़ लगाएगी बीपीसीएल

दिल्ली : देश में सरकारी क्षेत्र की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी भारत पेट्रोलियम निगम लि. (बीपीसीएल) अगले पांच साल में एक नया पेट्रोरसायन संयंत्र लगाने तथा कोच्चि रिफाइनरी के विस्तार पर 18,000 करोड़ रुपये से 20,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। नया कारखाना भीकोच्चि में ही स्थापित किया जाएगा।

 

 

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आर के सिंह ने शनिवार को कहा कि कंपनी 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि में विशिष्ट प्रकार के पेट्रो रसायानों के विनिर्माण के लिए नया कारखाना लगाएगीं। कंपनी इसमें किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी को भागीदार बनाना चाहती है। उन्होंने यहां तीसरे भारत-अफ्रीका हाइड्रोकार्बन सम्मेलन में संवाददाताओं के साथ अलग से बातचीत में कहा, ‘हमलोग कोच्चि रिफाइनरी की क्षमता मौजूदा सालाना 95 लाख टन से बढ़ाकर 1.5 करोड़ टन कर रहे हैं।’ सिंह ने कहा कि विस्तार के जरिये बीपीसीएल कुछ प्रोपिलीन के व्युत्पादों का विनिर्माण करने का विचार कर रही है। देश में इन उत्पादों का फिलहालं आयात किया जाता है।

 
पेट्रो रसायन परियोजना में विस्तारित रिफाइनरी के फीडस्टाक का इस्तेमाल किया जाएगा। परियोजना के अगले पांच साल में पूरी होने की संभावना है। इसके अलावा बीपीसीएल की योजना मध्य प्रदेश के बीना में इसी साल साझे में शुरू की गई रिफाइनरी और मुंबई रिफाइनरी की क्षमता में विस्तार करने की भी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 10, 2011, 15:25

comments powered by Disqus