रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 5,703 करोड़ - Zee News हिंदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 5,703 करोड़




नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान करीब 16 फीसदी बढ़ गया क्योंकि तेल रिफाइनिंग और पेट्रोरसायन कारोबार से अपेक्षाकृत अधिक मुनाफे के कारण प्राकृतिक गैस उत्पादन में कमी की भरपाई करने में मदद मिली।

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि जुलाई से सितंबर के दौरान मुनाफा 15.8 फीसदी बढ़कर 5,703 करोड़ रुपए हो गया जो 2007 से लेकर अब तक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है। आरआईएल ने कहा कि कृष्णा गोदावरी बेसिन के डी6 गैस क्षेत्र में गैस निकालने में जटिल परिस्थिति उत्पन्न होने के कारण उत्पादन में भारी गिरावट आई है।

 

केजी-डी6 क्षेत्र का उत्पादन इस तिमाही के दौरान 20 फीसदी घटकर 147.2 अरब घन फुट हो गया। गिरावट के कारण कंपनी के तेल और गैस उत्खनन कारोबार की आय 17.2 फीसद घटकर 3,563 करोड़ रुपए रही। इस क्षेत्र का कर पूर्व मुनाफा 10.2 फीसदी घटकर 1,531 करोड़ रुपए रहा। इसकी भरपाई मुख्य तौर पर गुजरात  के जामनगर में कंपनी के दो तेल शोधक कारखानों के अच्छे कार्य निष्पादन के कारण संभव हुआ। इनकी संयुक्त क्षमता 12.4 लाख बैरल प्रति दिन की है।

 

आरआईएल ने कहा कि उसे इस तिमाही में प्रति बैरल कच्चे तेल के शोधन से औसतन 10.1 डॉलर का सकल मुनाफा हुआ। पिछले साल इसी अवधि में यह सकल तेल शोधन मार्जिन (जीआरएम) 7.9 डॉलर प्रति बैरल था। जीआरएम में सुधार से कंपनी को इस बार एक वर्ष पहले की तुलना में 40.3 फीसदी अधिक यानी 3,075 करोड़ रुपए का कर पूर्व मुनाफा हुआ। कंपनी के पेट्रोरसायन कारोबार का कर पूर्व मुनाफा 10.2 फीसद बढ़कर 2,422 करोड़ रुपए हो गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 16, 2011, 00:07

comments powered by Disqus