Last Updated: Wednesday, June 20, 2012, 18:58

मुम्बई : अनिल अम्बानी की कम्पनी रिलायंस कैपिटल की एक इकाई रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को अपनी पहली जीवन सुरक्षा योजना `रिलायंस लाइफ इश्योरेंस ईटर्म` पेश किया। कम्पनी ने अपने बयान में कहा कि रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस ईटर्म योजना एक सरल और कम खर्च वाली जोखिम सुरक्षा योजना है और इसकी सरलता से ऑनलाइन खरीददारी कर तुरंत पारदर्शी तरीके से जीवन बीमा सुरक्षा हासिल की जा सकती है।
बयान में कहा गया कि यह कम्पनी की पहली ऑनलाइन बीमा पेशकश है और कम्पनी आने वाले समय में ऐसे अनेक उत्पाद पेश करेगी। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष मलय घोष ने कहा, `हमारी नई पेशकश बीमा सुरक्षा की खरीददारी को सरल बनाती है और ग्राहकों को सभी सूचनाओं के साथ फैसला लेने में सक्षम बनाती है।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 20, 2012, 18:58