रिलायंस ने कैग रिपोर्ट पर जोशी को लिखा पत्र - Zee News हिंदी

रिलायंस ने कैग रिपोर्ट पर जोशी को लिखा पत्र



नई दिल्ली : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कैग ने अपनी उस रिपोर्ट में कंपनी के जवाब पर विचार नहीं किया है, जिसमें कृष्णा-गोदावरी ब्लाक के अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए मुकेश अंबानी द्वारा परिचालित कंपनी की आलोचना की गई है।

 

आरआईएल समूह के अध्यक्ष वी. बालसुब्रम्ण्यन ने जोशी को लिखा कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने हमें अपनी मसौदा रिपोर्ट में अपनी टिप्पणी देखने का मौका नहीं दिया और न ही अंतत: कैग ने अपनी रिपोर्ट में हमारे जवाब को शामिल करने पर विचार किया। उन्होंने परिचालन और तकनीकी दोनों किस्म के तथ्यों को नजरअंदाज कर दिया। कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि आरआईएल ने अनुबंध का उल्लंघन किया और उसे 2001 में धीरूभाई-1 और तीन में गैस मिलने के बाद बंगाल की खाड़ी में अपने केजी-डी6 ब्लाक का 7,645 वर्ग किलोमीटर के पूरे क्षेत्र को अपने पास रखने की इजाजत दी गई। पीएसी कैग रपट का परीक्षण कर रही है।

छह पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट संलग्न कर आरआईएल ने 26 सितंबर को लिखे पत्र में कहा कि कैग ने कंपनी द्वारा इस क्षेत्र का स्वत: परित्याग न करने और इस पूरे क्षेत्र को खोज क्षेत्र के रूप में घोषित करने के लिए उसकी आलोचना कर ‘अदूरदर्शिता’ का परिचय दिया है। पत्र में कहा गया कि इस क्षेत्र को सरकार के साथ हुए उत्पादन बंटवारा अनुबंध (पीएससी) के अनुरूप अपने पास रखा गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 9, 2011, 15:44

comments powered by Disqus