रिलायंस समूह की चीन के वांडा समूह के साथ साझेदारी- Anil Ambani`s Reliance group, China`s Wanda to form township JV

रिलायंस समूह की चीन के वांडा समूह के साथ साझेदारी

रिलायंस समूह की चीन के वांडा समूह के साथ साझेदारी   मुम्बई: अनिल अम्बानी के रिलायंस समूह ने गुरुवार को चीन की रियल एस्टेट कम्पनी वांडा समूह के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित करने के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया। इसका मकसद रियल एस्टेट और मल्टीप्लेक्स कारोबार में अवसर तलाशना है। रिलायंस समूह के अध्यक्ष अनिल धीरू भाई अम्बानी ने एक बयान में कहा कि अब हम अत्यधिक सफल और सक्रिय वांडा समूह के साथ अपनी ऐसी रणनीतिक साझेदारी बनाने जा रहे हैं, जिससे दोनों समूह को अत्यधिक लाभ होगा और इससे हमारे लाखों शेयर धारकों को लाभ होगा।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियमित सूचना के मुताबिक संयुक्त उपक्रम की प्राथमिकता भारत में एकीकृत टाउनशिप का निर्माण होगी, जिसके तहत वाणिज्यिक भवन, आवासीय भवन, होटल और खुदरा कारोबार परिसर का विकास किया जाएगा।

वांडा समूह ने कहा कि भारतीय बाजार में अवसर हासिल करने के लिए वह साझेदारी से काफी उम्मीद कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 00:00

comments powered by Disqus