Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 19:18
मुंबई : शेयर बाजार में पिछले तीन दिन की कमाई मंगलवार को एक झटके में चली गयी। डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट के बीच आज शेयर औंधे मुंह गिरे तथा बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 590 अंक से अधिक का गोता लगा गया।
विदेशी कोषों की भारी बिकवाली से आज बाजार में कोहराम मचा था और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के भरोसा देने वाले बयानों का भी बाजार कोई असर नहीं पड़ा। चिदंबरम ने दिन में कहा कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को लागू करने के लिए सब्सिडी देने के बावजूद राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.8 प्रतिशत पर नियंत्रित रखा जाएगा।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में 652 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 590.05 अंक टूटकर 17,968.08 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स इससे पहले 21 अगस्त को इस स्तर पर था।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 189.05 अंक की गिरावट के साथ 5,300 के स्तर से नीचे आ गया और 5,287.45 अंक पर आ टिका। वहीं एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 391.41 अंक टूटकर 10,629.77 अंक पर बंद हुआ।
लोक सभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित होने से सरकार की राजकोषीय स्थिति गड़बड़ाने की चिंता से भी बाजार की धारणा कमजोर हुई। आज शेयर बाजार में आई गिरावट के चलते निवेशकों को 1.7 लाख करोड़ रपये का चूना लगा।
ब्रोकरों ने कहा कि कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रपया 66 के स्तर से नीचे आने से शेयर बाजार में भारी बिकवाली दबाव हावी हो गया। इसके अलावा, खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर भी बाजार में चिंता साफ दिखी।
उन्होंने कहा कि सीरिया में बढ़ते तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का भी बाजार की धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा। इससे सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
सीरिया में तनाव को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी के बयान के बाद एशियाई बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सिंगापुर, ताइवान, हांगकांग, दक्षिण कोरिया और जापान के शेयर सूचकांक टूटकर बंद हुए, जबकि चीन का शेयर सूचकांक बढ़त लेकर बंद हुआ।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि आम नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए सीरिया की सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में भेल 9.49 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 8.04 प्रतिशत, एचडीएफसी 7.7 प्रतिशत, एनटीपीसी 5.86 प्रतिशत, जिंदल स्टील 5.68 प्रतिशत, एलएंडटी 5.3 प्रतिशत, हिंडाल्को 4.98 प्रतिशत, भारती एयरटेल 4.15 प्रतिशत, टाटा पावर 4.12 प्रतिशत और कोल इंडिया 4.09 प्रतिशत टूट गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 19:17