Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 13:46

नई दिल्ली : रुपये में अप्रत्याशित गिरावट के मद्देनजर मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन ने आज कहा कि सरकार उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण के लिए पहल करने को तैयार है। रुपये के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर गिरने के तुरंत बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार के पास रुपये में गिरावट को रोकने के लिए विकल्पों की कमी नहीं है और जरूरत के मुताबिक पहल की जाएगी।
रुपया आज अप्रत्याशित रूप से गिरकर डॉलर के मुकाबले 59.92 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले रुपया 11 जून 58.98 के स्तर पर पहुंच गया था। राजन ने यह भी कहा कि रुपये को सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक कदम उठाएगा। उन्होंने कहा, ‘जरूरत पड़ने पर हमारे पास पहल या तरीकों की कमी नहीं है। हम विकास के प्रति सतर्क रहेंगे, हमें उतार-चढ़ाव पसंद नहीं और जरूरत पड़ने पर कदम उठाएंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 13:46