रुपए के गिरने से सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का

रुपए के गिरने से सेंसेक्स 171 अंक लुढ़का

मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपये के नए रिकॉर्ड निचले स्तर को छूने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 171 अंक लुढ़क गया। इससे तेल एवं गैस तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट आई। रुपये में गिरावट से यह चिंता बढ़ी है कि रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती में ‘विलंब’ कर सकता है।

सुबह के कारोबार में रुपया 61.21 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर चल रहा है। इससे शेयर बाजार का रख भी प्रभावित हुआ और 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 19,233.21 अंक पर कमजोर खुला। हालांकि फारेक्स बाजार में रिजर्व बैंक के रुपये में हस्तक्षेप करने की खबर से शेयर बाजारों में कुछ सुधार हुआ और सेंसेक्स अंत में यह 171.05 अंक या 0.88 प्रतिशत के नुकसान से 19,324.77 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 56.35 अंक या 0.96 प्रतिशत के नुकसान से 5,811.55 अंक पर बंद हुआ। एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 90.44 अंक या 0.78 प्रतिशत के नुकसान से 11,535.44 अंक पर आ गया।

ब्रोकरों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट से राजकोषीय घाटा बढ़ने की आशंका बढ़ी है। ऐसे में रिजर्व बैंक के पास इसी महीने पेश की जाने वाली मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती की बहुत गुंजाइश नहीं बची है।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 21 के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। ओएनजीसी में सबसे ज्यादा 3.49 प्रतिशत का नुकसान रहा और यह 304.45 रुपये पर बंद हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 8, 2013, 18:23

comments powered by Disqus