Last Updated: Tuesday, January 10, 2012, 11:36
नई दिल्ली : रुपए में भारी गिरावट के कारण भारतीय आईटी कंपनियों का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान औसतन 23 फीसदी तक बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि मुनाफे में यह जोरदार बढ़ोतरी, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के कारण होगी।
ब्रोकरेज कंपनी एंजेल ब्रोकिंग ने एक रिपोर्ट में कहा, हमें उम्मीद है कि हमारी आईटी कंपनियों का मुनाफा 23 फीसदी बढ़ेगा और आय 31 फीसदी बढ़ेगी। रेलीगेयर समूह की रेलीगेयर इंस्टीच्यूशनल रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के दौरान आईटी कंपनियों का मुनाफा औसतन 17.8 फीसदी और आय 29.2 फीसदी बढ़ेगी।
अन्य कंपनियों के साथ साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और विप्रो जैसी बड़ी साफ्टवेयर कंपनियों के मुनाफे पर भी मुद्रा बाजार के रुझान का सकारात्मक असर होगा।
टीसीएस, इन्फोसिस और विप्रो जैसी कंपिनयों के मुनाफे में क्रमश: 25.1 फीसदी, 23.4 फीसदी और 12.8 फीसदी की बढ़ोतरी रहने का अनुमान है। इन तीनों शीर्ष आईटी सेवा प्रदाताओं की बिक्री में 31.3 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 10, 2012, 17:08