Last Updated: Friday, August 16, 2013, 14:12

मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपए में रिकार्ड गिरावट और वैश्विक बाजार में मंदी के बीच बिकवाली बढ़ने के कारण एसएंडपी बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सेंसेक्स चार सत्रों की तेजी के बाद आज सुबह 475 अंक लुढ़क गया। टिकाउ उपभोक्ता उत्पाद, बैंकिंग, रीयल्टी, पूंजीगत उत्पाद, धातु, ऊर्जा और रिफाइनरी क्षेत्र के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज हुई।
बीएसई-30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार 19,297.11 से शुरू हुआ और 11 बजकर 15 मिनट पर यह 18,892.86 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले बंद के स्तर से सेंसेक्स में 474.73 अंक या 2.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। इससे पहले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 702.71 अंक या 3.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 16, 2013, 14:12