रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर - Zee News हिंदी

रुपया अब तक सबसे निचले स्तर पर

 

मुंबई : यूनान और फ्रांस के चुनाव परिणामों के बाद यूरो क्षेत्र को लेकर उभरी नई चिंताओं से डालर की सतत मांग चलने अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 72 पैसे की गिरावट के साथ 53.84 रुपये प्रति डालर के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।

 

बाजार सूत्रों ने कहा कि पूंजी के भारी बाह्य प्रवाह के संकेतों से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सप्ताहांत तक रुपये के 54 रुपये प्रति डालर के स्तर से भी नीचे चले जाने की आशंका है। ऐसा समझा जाता है कि रिजर्व बैंक ने रुपये के 53.80 रुपये प्रति डालर के स्तर तक गिरने के समय हस्तक्षेप किया था लेकिन वह गिरावट को रोकने में नाकामयाब रहा।

 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 53.54 रुपये प्रति डालर के स्तर पर नीचा खुला और कारोबार के दौरान 53.85 रुपये प्रति डालर तक दिन के निचले स्तर तक चला गया। अंत में यह 72 पैसे की गिरावट के साथ 53.84 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। इससे पूर्व 14 दिसंबर 2011 को रुपया 53.71 रुपये प्रति डालर के स्तर तक नीचे गया था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 9, 2012, 23:02

comments powered by Disqus