रुपया और गहरे गर्त में पहुंचा, एक डॉलर की कीमत 58.90 रुपए

रुपया और गहरे गर्त में पहुंचा, एक डॉलर की कीमत 58.90 रुपए

रुपया और गहरे गर्त में पहुंचा, एक डॉलर की कीमत 58.90 रुपएमुंबई : डॉलर के मुकाबले रपए की विनियम दर में तेज गिरावट का सिलसिला जारी है। आयातकों और बैंक की डॉलर की मांग और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी के दबाव में यह अंतर बैंक विदेशी मुद्राबाजार में सुबह के कारोबार में 74 पैसे की गिरावट के साथ 58.90 रुपए प्रति डॉलर तक चल गया। भारतीय मुद्रा की यह अब तक की न्यूनतम विनिमय दर है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 58.35 के स्तर पर खुला और 58.90 के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। कल बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 58.16 रुपए प्रति डालर थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 11:26

comments powered by Disqus