रुपया छह सप्ताह के उच्च स्तर पर - Zee News हिंदी

रुपया छह सप्ताह के उच्च स्तर पर



मुंबई : निर्यातकों की ताजा डॉलर बिकवाली और विदेशी निधियों विशेषकर ऋण बाजार में प्रवाह बढ़ने से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गुरुवार को 29 पैसे की मजबूती के साथ छह सप्ताह के उच्च स्तर 51.61/62 रुपये प्रति डॉलर को छू गया।

 

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर की कमजोरी ने रुपये की तेजी को बढ़ावा दिया। लेकिन स्थानीय शेयरों में गिरावट ने रुपये की तेजी को सीमित कर दिया।

 

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में कल के बंद स्तर 51.90/91 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला और स्थानीय शेयर बाजार की कमजोरी के कारण तत्काल 51.93 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर तक चला गया। बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 51.61/62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

 

पिछले वर्ष पांच दिसंबर को यह 51.41/42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने चालू माह में 11 जनवरी तक ऋण बाजार में करीब 1.9 अरब डॉलर तथा इक्विटी में 37.09 करोड़ डॉलर का निवेश किया मुख्यत: इसी के कारण रुपये में तेजी आई।

 

इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 138 अंकों की गिरावट दर्शाता बंद हुआ। उधर, भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 51.8290 रुपये प्रति डॉलर और 65.9013 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में मजबूती रही।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 21:20

comments powered by Disqus