Last Updated: Monday, March 5, 2012, 14:11
मुंबई : शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच आयातकों की सतत डालर मांग के कारण रुपया सोमवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले 34 पैसे की गिरावट के साथ करीब छह सप्ताह के निम्न स्तर 49.84/85 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कच्चे तेल की अधिक कीमतों के मद्देनजर आयातकों की सतत डालर मांग से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये का मूल्य प्रभावित हुआ।
सूत्रों ने कहा कि अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर में तेजी आई जिसके कारण भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में सुबह रुपया 49.72:73 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला जो शुक्रवार को 49.50/51 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान भारतीय मुद्रा 49.96 रुपये प्रति डालर तक गिरने के बाद अंत में 49.84/85 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। इससे पूर्व 25 जनवरी 2012 को यह 50.08/09 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान रुपये में 49.69 और 49.96 रुपये प्रति डालर के दायरे में उतार चढ़ाव आया।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 49.7958 रुपये प्रति डालर और 65.7392 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया। पौंड के मुकाबले रुपये में सुधार देखने को मिला जबकि यूरो और जापानी येन के मुकाबले इसमें गिरावट आई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 20:42