Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 15:39
मुंबई : रुपये में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सत्र में भी तेजी कायम रही। बैंकों और कंपनियों की ओर से निरंतर डॉलर बिकवाली तथा शेयर बाजार में तेजी से डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 49.15 पर बंद हुआ। यह तीन माह का उच्चतम स्तर है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी पूंजी के अंत:प्रवाह में आई तेजी से रूपए को बल मिला। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 49.05:06 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला स्थानीय शेयर बाजार की मजबूती को देखते हुए 48.94 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया।
विदेशों में डॉलर की मजबूती के बीच आयातकों की देर से आई डॉलर मांग के कारण 49.26 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़कने के बाद अंत में 0.24 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 49.15:16 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बंबई शेयर बाजार में आज तीसरे दिन तेजी आई और यह आज 131 अंक अथवा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। निर्यातकों और कुछ बैंकों की सतत डॉलर बिकवाली ने भी रुपये की धारणा में तेजी लाई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 21:09