Last Updated: Friday, September 13, 2013, 19:41
मुंबई : रुपया शुक्रवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से दो पैसे बढ़कर 63.48 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्तरबैंक, विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल के 63.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 63.75 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला और विदेशी बाजारों में डॉलर में मजबूती के बीच बैंकों की डॉलर मांग से कारोबार के दौरान 64.18 रपये तक गिर गया।
हालांकि, बाद में 63.35 रुपये प्रति डॉलर तक सुधरने के बाद दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 63.48 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे सप्ताह रहा जब रुपया मजबूती के साथ बंद हुआ।
प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद ने कहा कि रपया स्थिर होने तक भारतीय रिजर्व बैंक की सख्त मौद्रिक नीति जारी रखना चाहिये।
आर्थिक सलाहकार परिषद ने चालू वित्तवर्ष के लिए आर्थिक वृद्धि की भविष्यवाणी को भी पहले घोषित 6.4 प्रतिशत के मुकाबले कम कर 5.3 प्रतिशत कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 19:41