रुपया दो सप्ताह के उच्चतम स्‍तर पर - Zee News हिंदी

रुपया दो सप्ताह के उच्चतम स्‍तर पर



मुंबई : उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच डालर की आपूर्ति बढ़ने से अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया सोमवार को सात पैसे की तेजी के साथ दो सप्ताह के उच्च स्तर 48.94 पर बंद हुआ।

 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (फॉरेक्स) में रुपया 48.92 रुपये प्रति डालर पर ऊंचा खुला। रुपया पिछले सप्ताहांत 49.01 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। बाजार सूत्रों ने कहा कि निर्यातकों की डालर बिकवाली और कारोबार के दौरान बाद में शेयर बाजारों में आई गिरावट ने रुपये को नीचे ला दिया।

 

इधर, बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 57.60 अंक अथवा 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,025 अंक पर बंद हुआ। भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 48.8925 रुपये प्रति डालर और 67.7880 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया।

(एजेंसी)

First Published: Monday, October 17, 2011, 20:12

comments powered by Disqus