Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 10:29

मुंबई : अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया बुधवार को शुरआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 12 पैसे सुधरकर 52.28 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया। रुपये का डालर की तुलना में यह पांच महीने का सबसे उंचा स्तर है।
कारोबारियों का कहना है कि शेयर बाजारों में मजबूती का असर भी बाजार धारणा पर पड़ा।
सोमवार को रुपया डालर की तुलना में पांच महीने के उंचे स्तर 52.40 रपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। मंगलवार को गांधी जयंती का अवकाश था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 10:29