Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 15:16

नई दिल्ली : रुपया आज ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 100 के स्तर से नीचे चला गया हालांकि बाजार का ध्यान डालर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की स्थिति पर था। मंगलवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पहली बार 64 के नीचे चला गया। रुपया आज सुबह के कारोबार के दौरान ब्रिटिश पाउंड के मुकाबले 100.35 के न्यूनतम स्तर पर आ गया। घरेलू अर्थव्यवस्था में चालू खाते के बढ़ते घाटे जैसी दिक्कतों के कारण भी भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा।
बाद में रुपए में कुछ सुधार हुआ और यह न्यूनतम स्तर पर से उबर कर रुपया दिन के कारोबार के दौरान 99.7 प्रति पौंड के स्तर पर चल रहा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 15:16