Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 13:10
मुंबई : शेयर बाजार में गिरावट के बीच आयात की डालर मांग में तेजी के बीच रुपया आज डालर के मुकाबले 31 पैसे की गिरकर एक बार फिर 53 रुपये के पार निकलकर 53.02/03 के स्तर पर बंद हुआ। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 52.80/81 के स्तर पर खुला और दिन के कारोबार के दौरान 53.13 के स्तर पर पहुंचा और बाद में 53.02-03 के स्तर पर बंद हुआ।
52.71/72 था रुपये का पिछला बंद का स्तर। रुपया आज के कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले 52.76 से 53.13 बीच घूमता रहा। डीलरों ने कहा कि आयातकों और मुख्य तौर पर तेल कंपनियों की महीने में अंत में बढ़ी डालर की मांग के कारण रुपया प्रभावित हुआ। इस बीच एशियाई कारोबार में कच्चे तेल का भाव मजबूत रहा। मध्यपूर्व क्षेत्र में भूराजनीतिक तनाव बढ़ता देख दीघकालिक अनुबंध के दाम ऊंचे बोले गए।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 20:40