Last Updated: Wednesday, July 31, 2013, 12:18

मुंबई : वृद्धि में नरमी की आशंका के बीच महीने अंत में होने वाली डालर की अधिक मांग के मद्देनजर रुपया अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले 60 पैसे की गिरावट के साथ फिर से 61 के स्तर को पार कर 61.07 पर आ गया।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी बाजार में अन्य मुद्रा के मुकाबले डालर में तेजी और घरेलू इक्विटी बाजार में कमजोर शुरूआत के कारण घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा। रुपया कल 106 पैसे गिरकर 60.47 पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 31, 2013, 12:18