Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 18:09

मुंबई : वैश्विक बाजारों में तेजी के रख और डॉलर के मुकाबले रुपये में सुधार आने से आज घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौट आई और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 115 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 19,446.30 अंक पर खुला और रुपया में सुधार की तर्ज पर 114.71 अंक चढ कर 19,439.48 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स 171.05 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 47.45 अंक उपर 5,859 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 62.75 अंक सुधरकर 11,598.19 अंक पर बंद हुआ।
ब्रोकरों ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ अहम फैसले किए जाने की उम्मीद में बाजार में तेजी का रख रहा। विश्लेषकों के मुताबिक, पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों से पहले बाजार 19,000 के उपर संभल रहा है। वित्तीय नतीजों की घोषणा अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। शुक्रवार को इनफोसिस अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 22 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें सन फार्मा 3.57 प्रतिशत चढ़कर 1,079.95 रपये पर बंद हुआ, जबकि आरआईएल 0.58 प्रतिशत व इनफोसिस 0.97 प्रतिशत मजबूत हुआ।
उधर, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रपया 48 पैसे सुधरकर 60.13 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अन्य एशियाई बाजार बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें चीन, हांगकांग, सिंगापुर, जापान, दक्षिण कोरिया व ताइवान के सूचकांक 0.37 प्रतिशत से 2.58 प्रतिशत के दायरे में मजबूत हुए।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा 3.57 प्रतिशत, भेल 2.22 प्रतिशत, बजाज ऑटो 2.29 प्रतिशत, स्टरलाइट 1.88 प्रतिशत, डाक्टर रेड्डीज लैब 1.82 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो 1.70 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.43 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.27 प्रतिशत, विप्रो 1.17 प्रतिशत, एसबीआई 1.01 प्रतिशत और इनफोसिस 0.97 प्रतिशत मजबूत हुआ।
वहीं दूसरी ओर, जिंदल स्टील 1.9 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.18 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.79 प्रतिशत और हिंदुस्तान युनिलीवर 0.76 प्रतिशत टूट गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 18:09