Last Updated: Monday, June 3, 2013, 20:59
मुंबई : रुपये में सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। सत्र के अंतिम दौर में डालर की लिवाली और स्थानीय शेयर बाजार के पूंजी के बहिप्रवाह के कारण रुपया सोमवार को 26 पैसे की गिरावट के साथ 11 माह के नये निचले स्तर 56.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू शेयरों में गिरावट का रुख और कमजोर होते बांड बाजार के कारण डालर मजबूत हुआ जिससे रुपये की धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने स्थानीय शेयर बाजार से आज 86.66 करोड़ रुपये की निकासी की।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 56.55 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला। कारोबार के दौरान यह 56.40 रुपये से 56.83 रुपये प्रति डालर के दायरे में उतार चढ़ाव के बाद अंत में 26 पैसों अथवा 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। यह रुपये की अब तक की पिछले वर्ष जून के अंत के सबसे बड़ी गिरावट 57.32 रुपये प्रति डालर के नजदीक है। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 149.82 अंक अथवा 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,610.48 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 56.5740 रुपये प्रति डालर और 73.6405 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 20:59