रुपया 110 पैसे टूटकर फिर 64 रुपए/डॉलर से नीचे आया

रुपया 110 पैसे टूटकर फिर 64 रुपए/डॉलर से नीचे आया

मुंबई : आयातकों की ओर से महीने के अंत में भुगतान के लिए डॉलर की भारी मांग व देश से पूंजी की निकासी के चलते आज डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे टूटकर एक बार फिर 64 रुपये प्रति डॉलर से नीचे आ गया।

फारेक्स डीलरों ने कहा कि विदेश में डॉलर में मजबूती और स्थानीय बाजार में अंतिम पहर नरमी के रख से रुपया की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने आज कहा कि भारत के राजकोषीय घाटे के आंकड़े ‘कमजोर प्रतीत’ होते हैं और यदि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य से चूकती है तो वह रेटिंग घटा सकती है। अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 63.65 प्रति डॉलर पर खुली और कारोबार के दौरान रुपया 64.75 तक गिर गयी थी।

हालांकि बाद में यह थोड़ा संभलते हुए 64.30 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ जो शुक्रवार के बंद स्तर 63.20 प्रति डॉलर की तुलना में 110 पैसे की गिरावट दर्शाता है। डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक के उपाध्यक्ष (ट्रेजरी) नवीन रघुवंशी ने कहा, माह के अंत में आयातकों की ओर से डॉलर की भारी मांग के चलते रुपया दबाव में रहा। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 19:23

comments powered by Disqus