Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 05:37
मुंबई : शेयर बाजारों में कमजारे रूख तथा आयातकों की डालर मांग बढ़ने से रुपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 50.01 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया कल 34 पैसे की गिरावट के साथ छह सप्ताह के निम्न स्तर पर 49.84:85 पर बंद हुआ हुआ था।
कारोबारियों के अनुसार आयातकों की डालर मांग बढ़ने तथा शेयर बाजारों में कमजोर शुरूआत से रुपये की धारणा पर असर पड़ा। इधर, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 173.96 अंक या 1.0 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,188.91 अंक पर खुला।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 11:07