रुपया 20 पैसे लुढ़ककर साल के न्यूनतम स्तर पर-Rupee hits one-year low of 56.53; tumbles 20 paise vs dollar

रुपया 20 पैसे लुढ़ककर साल के न्यूनतम स्तर पर

रुपया 20 पैसे लुढ़ककर साल के न्यूनतम स्तर परमुंबई: रुपया शुक्रवार के शुरूआती कारोबार में अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में लगातार चौथे दिन 20 पैसे की गिरावट के साथ साल भर के न्यूनतम स्तर 56.58 पर पहुंच गया।

भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरूआत के कारण रुपए पर दबाव बना लेकिन डालर के मुकाबले यूरो में मजबूती के कारण भारतीय मुद्रा में गिरावट पर लगाम लगी। रुपया कल के कारोबार में 21 पैसे की कमजोरी के साथ 56.38 के 10 महीने के न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 31, 2013, 12:18

comments powered by Disqus