रुपया 7 सप्ताह के सर्वाधिक ऊंचाई पर

रुपया 7 सप्ताह के सर्वाधिक ऊंचाई पर

रुपया 7 सप्ताह के सर्वाधिक ऊंचाई पर  मुम्बई : रुपया मंगलवार को पिछले सात सप्ताह में सर्वाधिक मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 54.36 के स्तर पर पहुंच गया। रुपए पर सरकार के कुछ कर स्पष्टीकरण और निवेश बढ़ाने से सम्बंधित घोषणाओं का अनुकूल प्रभाव पड़ा।

रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज की गई। यह डॉलर के मुकाबले 1.07 फीसदी मजबूती के साथ 54.36 पर बंद हुआ, जो पिछले सात सप्ताहों का सबसे मजबूत स्तर है।

रुपया 22 जून को डॉलर के मुकाबले 57.33 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद इसमें तेजी से सुधार हुआ है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस प्रस्ताव से कि सामान्य कर परिवर्जन निवारक नियम (गार) पार्टिसिपेटरी नोट पर लागू नहीं होगा, भारतीय बाजार पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी बांडों में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाने का भी बाजार पर अनुकूल असर पड़ा है।

आर्थिक शोध कम्पनी क्रिसिल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा कारोबारी साल के आखिर तक रुपया मजबूत होते हुए डॉलर के मुकाबले 50 के स्तर पर पहुंच जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 20:45

comments powered by Disqus