रुपया 77 पैसे मजबूत, दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

रुपया 77 पैसे मजबूत, दो सप्ताह के उच्च स्तर पर

मुंबई : नए आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन द्वारा की गई घोषणाओं के मद्देनजर डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 77 पैसे मजबूत होकर 65.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो दो सप्ताह का उच्च स्तर है।

निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिकवाली किए जाने, विदेश में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी एवं विदेशी पूंजी का प्रवाह बढ़ने से रुपए की धारणा मजबूत हुई।

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 66 के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान दिन के निचले स्तर 66.32 को छू गया। हालांकि, बाद में इसमें फिर तेजी का रख बना और 65 के स्तर तक जाने के बाद 65.24 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

गुरुवार को रुपया 66.01 के स्तर पर बंद हुआ था। तीन कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 239 पैसे मजबूत हो चुका है। यह 26 अगस्त के बाद से रुपए का उच्चतम स्तर है। 26 अगस्त को रुपया 64.30 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 23:45

comments powered by Disqus