Last Updated: Friday, April 13, 2012, 05:56
मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार के शुरुआती कारोबार में रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 18 पैसे सुधरकर 51.40 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया।
कारोबारियों का कहना है कि विदेशों कोषों द्वारा प्रवाह बढाने का सकारात्मक असर रपये की धारणा पर पड़ा। गुरुवार को रुपया डालर की तुलना में 16 पैसे टूटकर 51.58:59 रु प्रति डालर बंद हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 11:26