Last Updated: Friday, August 23, 2013, 12:47

मुंबई : रुपये को लेकर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के आश्वासन के बाद शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा की विनिमय दर सुबह 25 पैसे सुधरा। सुबह रुपया 64.30 के स्तर पर चल रहा था।
चिदंबरम ने निवेशकों को भरोसा दिलाते हुए गुरुवार को कहा था कि रुपये के मूल्य को इस समय कम आंका जा रहा है और यह अपना स्तर पुन: प्राप्त करेगा। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि विश्व की कुछ प्रमुख मुद्राओं के आगे डॉलर की कमजोरी और आरबीआई गवर्नर डी सुब्बाराव के इस बयान से भी रुपये को बल मिला कि देश के पास रपए के मूल्य में गिरावट से निपटने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार है।
रुपया गुरुवार को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले 64.55 के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपया दिन के कारोबार में 65 से नीचे गिर कर 65.56 तक चला गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 23, 2013, 11:53