Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 08:05
नई दिल्ली: भारतीय रुपये के डालर के मुकाबले कमजोर होकर 32 महीने के निचले स्तर पर चले जाने के बीच वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक स्थिति पर नजर रखे हुए है।
वात्सल्य मेला 2011 से इतर संवाददाताओं से मुखर्जी ने कहा, ‘आरबीआई इसपर नजर रखे हुए है। वे उपयुक्त स्तर पर, परिस्थिति पर नजर रखे हुए हैं।’
बैंकों और आयातकों द्वारा डालर की मांग बढ़ाए जाने के बीच एक डालर के लिए लोगों को 51 रुपये चुकाना पड़ रहा है। शुक्रवार को अंतरबैंकीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 44 पैसे कमजोर होकर 51.34.35 प्रति डालर पर बंद हुआ।
बाजार में चर्चा है कि रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से रुपये में आ रही गिरावट पर लगाम लगाने के लिए डालर जारी करने के लिए कहा है।
विनिमय की सामान्य दर और केंद्रीय बैंक द्वारा हस्तक्षेप किए जाने के बारे में मुखर्जी ने कहा, ‘मैं कोई अनुमान नहीं लगा रहा हूं और न ही मुझे सामान्य स्तर पता है। मैं रिजर्व बैंक के सलाह पर निर्भर हूं।’
भारतीय रुपया मूल्य ह्रास के लिहाज से दुनिया में चौथे और एशियाई महाद्वीप में पहले स्थान पर है। इसके बारे में रिजर्व बैंक का कहना है कि ऐसा मांग-आपूर्ति की वजह से विश्व स्तर पर हो रहा है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 13:36