रुपये की स्थिरता के लिए कदम उठाएंगे: पीएम

रुपये की स्थिरता के लिए कदम उठाएंगे: पीएम

पीएम के विशेष विमान से: रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर, 57 रुपए प्रति डॉलर, पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज विश्वास जताया कि वित्त प्रबंधन के लिए कुछ उपाय किए जा रहे हैं जो भारतीय मुद्रा को ‘ज्यादा स्थिरता’ प्रदान करेगा।

मैक्सिको से वापसी के दौरान मनमोहन ने संवाददाताओं से कहा, हम एक ऐसी व्यवस्था के तहत काम कर रहे हैं जो बाजार विनिमय दर पर आधारित है। हम केवल भारी उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए दखल देते हैं। मुझे विश्वास है कि मैंने जिन कदमों की रूपरेखा तय की है, वे रुपया को भी ज्यादा स्थिरता प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि चालू खाता में भुगतान असंलुतन के मामले से भी निपटा जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 24, 2012, 00:17

comments powered by Disqus