‘रुपये मूल्य में कमी से मुद्रास्फीति दबाव बना’

‘रुपये मूल्य में कमी से मुद्रास्फीति दबाव बना’

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि रुपये के अवमूल्यन ने मुद्रास्फीति संबंधी दबाव बढ़ाया है हालांकि सरकार महंगाई पर काबू करने के लिए कदम उठा रही है। वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने लोकसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि रुपये के विनिमय दर में कमी से आयात महंगा होता है। रुपया गत 22 जून को डॉलर के मुकाबले 57.32 के रिकार्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। फिलहाल यह 55 के स्तर पर है।

चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने महंगाई रोकने के लिए अनेक वित्तीय और प्रशासनिक कदम उठाए हैं जिनके नतीजतन पिछले कुछ महीनों में मुद्रास्फीति करीब 7 से 7.5 प्रतिशत तक सीमित रही। उन्होंने कहा कि रुपये के मूल्य में कमी मुख्यत: घरेलू विदेशी विनिमय बाजार में मांग.आपूर्ति के असंतुलन के कारण है। चिदंबरम ने कहा कि रूपये के अवमूल्यन से जहां देश का निर्यात बढ़ता है वहीं आयात महंगा हो जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 8, 2012, 23:33

comments powered by Disqus