Last Updated: Thursday, May 24, 2012, 12:54
मुंबई: अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपये में गिरावट का दौर आज लगातार सातवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा जहां कारोबार के दौरान यह 56.38 रपये प्रति डालर तक लुढ़क गया।
कारोबारियों का कहना है कि आयातकों की बढी मांग ने रपये को प्रभावित किया। यूरो तथा अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर में मजबूती भी रपये पर दबाव बनाए हुआ है।
सुबह रुपया 56.20 रपये प्रति डालर पर खुला था। 10.45 बजे यह 56.38 रपये प्रति डालर दर्ज किया गया। कल यह 56.00 रपये पर बंद हुआ था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 24, 2012, 12:54