रुपये में गिरावट जारी, 52 के स्‍तर से हुआ पार - Zee News हिंदी

रुपये में गिरावट जारी, 52 के स्‍तर से हुआ पार

जी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

मुंबई: डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट का रुख जारी है। सोमवार को यह पिछले 33 महीने का रिकार्ड तोड़ते हुए 52.15 रुपये पर बंद हुआ। एक ही दिन के कारोबार में आज इसमें 81 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

 

शेयर बाजार में गिरावट और यूरो ऋण संकट गहराने के बीच डालर मांग बढ़ने से रुपया आज 81 पैसे की भारी गिरावट के साथ 33 माह के निचले स्तर पर बंद हुआ। रुपये में गिरावट के लिए एक कारण वित्त मंत्रालय की इस टिप्पणी को भी माना रहा है कि रुपये की गिरावट को थामने में भारतीय रिजर्व बैंक की क्षमता सीमित है।

 

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के सक्रिय कारोबार के दौरान रुपया 51.43:44 रुपये प्रति डालर पर कमजोर खुला और 1.58 प्रतिशत की जोरदार गिरावट के साथ 52 रुपये प्रति डालर के स्तर से नीचे 52.15/16 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। लगातार छह कारोबारी सत्रों में रुपये में 203 पैसे अथवा 4.05 प्रतिशत की गिरावट आई है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के ट्रेजरी हेड अनंत नारायण ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बांडपत्र में निवेश सीमा बढ़ाने की शुक्रवार की घोषणा के बाद अधिकारियों की तरफ से कुछ बयान आए जिससे बाजार धारणा नकारात्मक बन गई।उन्होंने कहा कि इसके अलावा शेयर बाजार की गिरावट ने भी इस रुख को बल दिया।

 

इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने संभवत: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से रुपये की खरीद करने को कहा है ताकि उसे कुछ स्थिरता प्रदान की जा सके, लेकिन इस घटनाक्रम की पुष्टि नहीं की जा सकी है। नारायण ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि रिजर्व बैंक ने हस्तक्षेप किया है। लेकिन फिलहाल यह पता लगाना मुश्किल है कि यह हस्तक्षेप किस स्तर तक का है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि इसी हस्तक्षेप के कारण रुपये के लुढ़कने में कुछ कमी आई है।

 

बाजार सूत्रों ने रुपये में गिरावट कुछ समय के लिए जारी रहने का अनुमान व्यक्त करते हुए कहा कि रुपया 52.54 रुपये प्रति डालर के ऐतिहासिक निम्न स्तर को छू सकता है और अगले कुछ महीनों में 54 रुपये प्रति डालर के स्तर तक नीचे जा सकता है। इस बीच नई दिल्ली में आर्थिक मामलों के सचिव ने कहा कि एक निश्चित सीमा के आगे रुपया नीचे नहीं जा सकता। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में हस्तक्षेप करने की सीमा भी सीमित है।

 

यूरो क्षेत्र के ऋण संकट बने रहने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 425 अंक अथवा 2.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,000 अंक के स्तर से नीचे 15,946.10 अंक पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 15 नवंबर के बाद से पिछले चार सत्रों में 34 करोड़ 41.6 लाख डालर की बाजार निकासी की है। इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 51.7165 रुपये प्रति डालर और 69.8883 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट दर्ज हुई।

First Published: Tuesday, November 22, 2011, 08:30

comments powered by Disqus