Last Updated: Monday, December 26, 2011, 14:11
मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के बीच निर्यातकों द्वारा डालर की बिकवाली किए जाने से रुपये में दो दिन से जारी गिरावट सोमवार को थम गई और डालर के मुकाबले आज यह 25 पैसे सुधरकर 52.71/72 प्रति डालर पर बंद हुआ।
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 52.8586 प्रति डालर पर खुला और 52.93 व 52.67 के दायरे में घूमने के बाद 52.71/72 प्रति डालर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में रुपया 52.96/97 प्रति डालर पर बंद हुआ था। फारेक्स डीलरों ने कहा कि प्रमुख विदेशी बाजारों में छुट्टी के बीच निर्यातकों एवं बैंकों द्वारा डालर की बिकवाली किए जाने से रुपया की धारणा मजबूत हुई।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 26, 2011, 19:41