रुपये में दशक की सबसे बड़ी गिरावट, शेयर बाजार में हाहाकार

रुपये में दशक की सबसे बड़ी गिरावट, शेयर बाजार में हाहाकार

रुपये में दशक की सबसे बड़ी गिरावट, शेयर बाजार में हाहाकारमुंबई : डालर की मांग बरकरार रहने और घरेलू शेयर बाजार में नरमी के मद्देनजर रुपए सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 98 पैसे लुढ़कर 64.11 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया मंगलवार को डालर के मुकाबले 63.75 के स्तर पर खुला और बाद में यह 64 के स्तर को पार कर 64.11 के स्तर पर पहुंच गया। रुपए पिछले कारोबारी सत्र में 63.13 के स्तर पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबार ने कहा कि आयातकों व बैंकों से अमेरिकी मुद्रा की जोरदार मांग और फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम की रफ्तार धीमी करने की आशंका के कारण रुपए पर दबाव पड़ा। रुपया कल रिकार्ड 148 पैसे लुढ़ककर 63.13 के नए न्यूनतम स्तर पर बंद हुआ था।

साथ ही कोषों एवं निवेशकों द्वारा शेयर की बिकवाली बढ़ाए जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज के शुरआती कारोबार में 325 अंकों की गिरावट के साथ 18,000 अंक के स्तर से नीचे चला गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 20, 2013, 09:33

comments powered by Disqus