रुपये में 48 पैसे की भारी गिरावट

रुपये में 48 पैसे की भारी गिरावट

मुंबई : साख निर्धारक एजेंसी फिच द्वारा स्पेन की साखदर कम करने से यूरो क्षेत्र का संकट गहराने की आशंका और डालर की मांग बढ़ने से रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 48 पैसे की भारी गिरावट के साथ 55.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 55.18 रुपये प्रति डालर पर खुला जो कल 54.94 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। विदेशों में डालर में मजबूती के कारण रुपया 55.67 रुपये प्रति डालर के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह 48 पैसों की गिरावट प्रदर्शित करता 55.42 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ।

इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती हानि से उबरकर 69.82 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि रुपया कर्ज बोझ से लदे यूरो क्षेत्र में उभरते संकट को प्रदर्शित कर रहा है। इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 55.3640 रुपये प्रति डालर और 69.2125 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया है। पौंड और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई लेकिन यूरो के मुकाबले इसमें मामूली सुधार आया। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 8, 2012, 21:44

comments powered by Disqus