रेनो ने सेडान स्काला बाजार में उतारी -Renault Scala limited edition released; launched at Rs 9.78 lakh

रेनो ने सेडान स्काला बाजार में उतारी

रेनो ने सेडान स्काला बाजार में उतारी नई दिल्ली: कार कंपनी रेनो ने अपनी सेडान स्काला का सीमित संस्करण पेश किया है। इस दिल्ली में एक्स शोरूम दाम 9.79 लाख रुपये है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्काला ट्रैवलाग संस्करण स्काला आरएक्सजेड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। दिल्ली में इसकी कीमत 9,78,500 रुपये है। यह संस्करण 31 मई, 2013 तक उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने भारत में स्काला माडल सितंबर, 2012 में पेश किया था।

रेनो इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) सुमित साहनी ने कहा कि स्काला ट्रैवलाग आरामदायक स्थिति के मामले में अगले स्तर का वाहन है। साथ ही ईंधन दक्षता तथा नवप्रवर्तन के मामले में भी यह वाहन खास है। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 17:12

comments powered by Disqus