रेलवे में 44,000 मल्टीपल यूजर आईडी निष्क्रिय

रेलवे में 44,000 मल्टीपल यूजर आईडी निष्क्रिय

रेलवे में 44,000 मल्टीपल यूजर आईडी निष्क्रियनई दिल्ली : रेलवे ने ई-टिकट प्रणाली के जरिए सामान्य एवं तत्काल टिकटों की अवैध बुकिंग रोकने के लिए एजेंटों पर नकेल कसने की कवायद के तहत करीब 44,000 मल्टीपल यूजर आईडी निष्क्रिय किए हैं।

आईआरसीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने अवैध एजेंटों के खिलाफ एक संगठित अभियान शुरू किया है और अब तक 44,000 मल्टीपल यूजर आईडी को निष्क्रिय किया गया है। कुछ एजेंट इन आईडी के जरिए टिकट हासिल करने की कोशिश करते हैं, जिससे आम जनता को असुविधा और परेशानी होती है।’

गौरतलब है कि ‘भारतीय रेलवे केटरिंग एवं पर्यटन कॉरपोरेशन’ (आईआरसीटीसी) रेल परिवहन की ई टिकटिंग वेबसाइट का संचालन करता है। अधिकारी ने बताया, ‘लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से बनाई गई पांच लाख से अधिक आईडी को भी हमारी सतर्कता टीम ने निष्क्रिय किया है।’ उन्होंने बताया कि ये लोग मूल रूप से अनधिकृत एजेंट हैं।

टिकटों की अनुपलब्धतता के बारे में वास्तविक यात्रियों की बढ़ती शिकायतों को लेकर रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में बदलाव तथा एजेंटों पर और अधिक प्रतिबंध सहित कई कदम उठाए हैं। तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय में 10 जुलाई से बदलाव किया गया है। इसके बाद आईआरसीटीसी बुकिंग की करीबी तौर पर निगरानी कर रही है और यहां तक कि संदिग्ध बुकिंग को रद्द कर रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 13:16

comments powered by Disqus