Last Updated: Tuesday, February 26, 2013, 09:58

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रेल बजट से पहले आज शुरुआती कारोबार में 75 अंक के नुकसान से खुला। कोषों और खुदरा निवेशकों की मुनाफावसूली से सेंसेक्स में गिरावट आई।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 75.34 या 0.39 प्रतिशत के नुकसान के साथ 19,256.35 अंक पर खुला। वाहन, धातु और तेल एवं गैस क्षेत्रों के शेयर दबाव में रहे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 14.68 अंक चढ़ा था।
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 28.75 या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 5,826 अंक पर आ गया। ब्रोकरों ने कहा कि रेल बजट से पहले मुनाफावसूली का दौर चलने से सेंसेक्स में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 26, 2013, 09:58