रोमनी की आउटसोर्सिंग योजना को ओबामा ने नकारा

रोमनी की आउटसोर्सिंग योजना को ओबामा ने नकारा

रोमनी की आउटसोर्सिंग योजना को ओबामा ने नकाराहेंपस्टेड (न्यूयार्क) : राष्ट्रीय चुनाव प्रचार के दूसरे दौर में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी मिट रोमनी की आउटसोर्सिंग योजना की यह कहते हुए आलोचना की कि इससे बड़ी तादाद में नौकरियां चीन और भारत जाएंगी। दो सप्ताह पहले चुनाव प्रचार के पहले दौर में सुस्त प्रदर्शन को लेकर अपनी पार्टी से आलोचना झेलने वाले ओबामा ने इस बार चीन, आव्रजन, कर, बेरोजगारी एवं अन्य घरेलू व विदेशी मुद्दों पर रोमनी के नजरिए पर सवाल खड़ा करते हुए बहस शुरू की।

यहां होफस्ट्रा युनिवर्सिटी में डेढ़ घंटे के भाषण में रोमनी ने आउटसोर्सिंग के खिलाफ अमेरिका के दावे के जवाब में कहा कि अमेरिका से विनिर्माण क्षेत्र की नौकरियां चीन इसलिए जा रही हैं क्योंकि उद्यमियों को अमेरिका में काम करने से ज्यादा बाहर फायदा नजर आता है। बहस में अमेरिकी नौकरियों को दूसरे देश ले जाने का सवाल अंत में खड़ा हुआ जिसमें ओबामा ने रोमनी पर आक्रामक रुख अपनाया और बढ़त हासिल की। इससे पहले डेनवर में हुई पहली बहस में रोमनी ने बढ़त हासिल की थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 12:49

comments powered by Disqus