Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 00:38
वाशिंगटन : अमेरिकी सरकार को सितम्बर में समाप्त हुए कारोबारी साल 2012 में लगभग 1,100 अरब डॉलर वित्तीय घाटा हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कारोबारी साल 2012 के लिए 1,080 अरब डॉलर का वित्तीय घाटा वित्त वर्ष 2011 के वित्तीय घाटे से 207 अरब डॉलर कम है। लेकिन वित्तीय घाटा लगातार चौथे साल 1,000 अरब डॉलर से अधिक रहा।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक सरकार को सितम्बर में 261.57 अरब डॉलर आय हुई, लेकिन खर्च 186.55 अरब डॉलर निर्धारित किया गया। सितम्बर में अमेरिका की संघीय सरकार 75 अरब डॉलर लाभ में रही, जो इस कारोबारी साल में लाभ का दूसरा महीना है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 00:38