लाइसेंस रद्द होने पर सदमे में किंगफिशर के कर्मचारी

लाइसेंस रद्द होने पर सदमे में किंगफिशर के कर्मचारी

लाइसेंस रद्द होने पर सदमे में किंगफिशर के कर्मचारी   मुम्बई : विमानन कम्पनी किंगफिशर का उड़ान लाइसेंस रद्द होने की खबर पाकर कम्पनी के कर्मचारी सन्न रह गए। कम्पनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह दुखद और आश्चर्यजनक है। हमें उम्मीद है कि प्रबंधन नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के साथ मुद्दे को सुलझाएगा और लाइसेंस की पुनर्बहाली कराएगा।

लगातार कोशिश के बाद भी ताजा घटनाक्रम पर टिप्पणी के लिए कम्पनी के शीर्ष अधिकारी उपलब्ध नहीं हो सके।

वरिष्ठ कर्मचारी ने कहा कि प्रबंधन के साथ वार्ता जारी है और उन्होंने वेतन के मुद्दे पर कुछ सकारात्मक सामने आने की उम्मीद जताई।

अधिकारी ने कहा, हम सिर्फ अपना वेतन चाहते हैं। विमानन कम्पनी का बंद होना नहीं चाहते हैं। यह हमारी जीविका है।

कम्पनी ने शुक्रवार को आंशिक तालाबंदी की अवधि बढ़ाकर 23 अक्टूबर तक कर दी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 20, 2012, 18:14

comments powered by Disqus