Last Updated: Saturday, January 5, 2013, 21:02

नई दिल्ली : विदेशों में कमजोर रुख के बाबजूद मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को आई भारी गिरावट के बाद आज सोने, चांदी में पुन: तेजी दर्ज की गई।
बाजार सूत्रों के अनुसार आगामी शादी-विवाह सीजन के मद्देनजर फुटकर कारोबारियों की मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोने, चांदी की चमक लौटी।
उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख स्थानीयबाजार पर कोई असर नहीं पड़ा।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 120 रु. की तेजी के साथ क्रमश: 31,140 रु. और 30,940 रु. प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रु.चढ़कर 25,450 रु. प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 1000 रु. की तेजी के साथ 57,900 रु. और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 920 रु.चढ़कर 57,940 रु. प्रति किलो बंद हुए।
चांदी सिक्का के भाव 2000 रु.की तेजी के साथ 80,000 : 81,000 रु.प्रति सैकड़ा बंद हुए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 5, 2013, 21:02