Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 23:18
नई दिल्ली : नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन लूमिया 925 के लिए ईएमआई योजना की आज पेशकश की। 33,499 रपये के इस स्मार्टफोन का भुगतान उपभोक्ता 6 समान मासिक किस्तों में कर सकते हैं। इस पर उनसे कोई ब्याज भी नहीं लिया जाएगा।
नोकिया ने समान मासिक किस्त (ईएमआई) योजना के लिए सिटीबैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एचएसबीसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा एसबीआई कार्डस से गठजोड़ किया है। यह पेशकश ग्राहकों को इनमें से किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिये उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा कि इन बैंकों का ग्राहक आधार 1.6 करोड़ का है। ऐसे में कंपनी अपनी इस सेवा का अधिक ग्राहकों तक विस्तार कर सकेगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 23:18